फांसी से लटके मिले दारोगा की पत्नी और 10 साल के बेटे के शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बस्ती जिले (Basti district) से चौकाने वाला मामला सामने आया हैं. जिले में तैनात एक दारोगा (Inspector) की पत्नी और बेटे के शव फांसी से लटकते पाए गए. पुलिस
(Police) ने बुधवार को बताया कि बस्ती कोतवाली (Basti Kotwali) की कंपनी गार्डन पुलिस चौकी (Company Garden Police Station) के प्रभारी पद पर तैनात दारोगा रिजवान अली (Inspector Rizwan Ali) की पत्नी रईसा (32 वर्ष) और बेटे शोएब (10 वर्ष) के शव मंगलवार देर रात खोरहवा गांव (Khorhwa Village) में किराये के मकान में रोशनदान पर फांसी के फंदे से लटकते पाए गए.
आपको बता दे कि, चौकी प्रभारी के साथ रहकर कोचिंग करने वाला छोटा भाई इरफान (Irfan) देर रात लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद मिला. कमरे की खुली खिड़की से झांकने पर उसे रईसा और शोएब रोशनदान में लगे फांसी के फंदे से लटकते दिखे. इरफान के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग वहां आए. सूचना पाकर दारोगा रिजवान अली भी मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है. शव पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजे गए हैं, और मामले की जांच की जा रही है.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News